MCQs are a very important part of our studies according to the new CBSE pattern of competency-based questions. class 12 Hindi aroh chapter 6 Usha mcq questions will help you deal with the latest competency-based pattern of CBSE. why Usha CLASS 12 MCQ QUESTIONS are important? Usha class 12 mcq questions are very important as CBSE gives mcq questions of 20 marks in boards. it is very important to have proper practice with mcq questions as you will not be rewarded for writing anything. Either you get full marks or you lose full marks. Usha CLASS 12 MCQ QUESTIONS निम्नलिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सबसे सटीक विकल्प का चयन कीजिए:- ‘उषा’ कविता का वर्ण्य विषय क्या है?(क) रात्रि कालीन प्रकृति सौंदर्य का वर्णन (ख) सूर्योदय पश्चात पल-पल परिवर्तित प्रकृति परिवेश का वर्णन । (ग) सूर्योदय के पहले क्षण-क्षण परिवर्तित प्रकृति सौंदर्य का वर्णन (घ) प्रातः काल के उजाले का वर्णन उषा कविता है काल से आशय है–(क) छायावादी (ख) प्रयोगवादी (ग) रहस्यवादी (घ) इनमें से कोई नहीं ‘उषा’ कविता की भाषा है(क) ब्रज (ख) चित्रात्मक, खड़ी बोली (ग) कश्मीरी (घ) इनमें से कोई नहीं प्रातःकालीन आकाश की तुलना किससे की गई है?(क) सरोवर (ख) शंख (ग) केसर (घ) नारंगी कवि ने राख से लिपा हुआ चौका किसे बताया है?(क) उषा कालीन सौंदर्य को (ख) भोरकालीन नभ को (ग) सुबह के वातावरण को (घ) कोई नहीं काली सिल किससे धुली हुई प्रतीत होती है ?(क) जल से(ख) लाल रंग से(ग) सिंदूर से (घ) केसर से उषा कविता के माध्यम से कवि क्या चाहता है?(क) पारंपरिक उपमानों द्वारा प्रकृति प्रेम को जीवित रखना । (ख) परंपरा से हटकर नये उपमानों द्वारा प्रकृति के प्रति रूचि जगाना।(ग) प्रकृति प्रेम के प्रति लोगों में अरूचि भाव पैदा करना। (घ) प्रकृति को छोड़ अन्य विषयों के प्रति ध्यानाकृष्ट करना । आकाश की लालिमा किसके समान प्रतीत होता है?(क) सफेदी (ख) लाल खड़िया चॉक (ग) केसर (घ) ख और ग दोनों उषा का जादू कब टूट जाता है ? (क) सुबह होने पर (ख) सूर्योदय होने पर (ग) अँधेरा होने पर (घ) रात होने पर उषा का जादू टूटने से अभिप्राय है-(क) उषा का सारा सौंदर्य समाप्त हो जाता है।(ख) चारों ओर मलिनता छा जाती है।(ग) सूर्योदय होने पर गर्मी बढ़ जाती है।(घ) इनमें से कोई नहीं। ANSWERS (ग) सूर्योदय के पहले क्षण-क्षण परिवर्तित प्रकृति सौंदर्य का वर्णन (ख) प्रयोगवादी (ख) चित्रात्मक, खड़ी बोली (ख) शंख (ख) भोरकालीन नभ को (घ) केसर से (ख) परंपरा से हटकर नये उपमानों द्वारा प्रकृति के प्रति रूचि जगाना । (घ) ख और ग दोनों (ख) सूर्योदय होने पर उषा का सारा सौंदर्य समाप्त हो जाता है। Usha CLASS 12 MCQ QUESTIONS PDF USHA CLASS 12 MCQ PDF can be helpful in reading materials offline and in one place. you can download the mcq pdf from below without any difficulty. 1.वस्तुपरक-बहुविकल्पीय-प्रश्न-convertedDownload ALSO READ: CAMERE ME BAND APAHIJ MCQ Post navigation saharsh swikara hai class 12 mcq | सहर्ष स्वीकारा है class 12 hindi ch 5 MCQ Kavitavali Class 12 MCQ | Lakshman Murcha Aur Ram Ka Vilap MCQ | कवितावली कक्षा 12 MCQ questions