रंगाजन स्थित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में वृहस्पतिवार, दिनांक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा-12 विद्यार्थी शिक्षकों का रोल निभाते हुए नजर आए। विद्यालय के स्कूल कैप्टन सोनू महतो ने प्राचार्य की भूमिका का निर्वहन करते हुए अन्य विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में पठन पाठन का कार्य सम्पन्न कराया। विद्यार्थियों ने बताया कि एक शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन्हें अत्यंत गौरव की अनुभूति हो रही है।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार चंद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत संगीत और नृत्य के साथ कविता वाचन का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार चंद ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री किरन शर्मा, डॉ. सुमित कुमार तिवारी, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती रूचिरा चक्रवर्ती, श्री सुजय चक्रवर्ती, श्री रोहित कुमार मिश्रा, श्री अक्षय कुमार एवं विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे। Post navigation JNV Tinsukia Marks Independence Day with Enthusiastic Celebrations – 15th August 2024 Indigeneous toy Making Workshop In Jnv Tinsukia Under Art Integrated Learning 2024